औरंगाबाद, जुलाई 10 -- देव प्रखंड के चैनपुर गांव में गुरुवार को दो दिवसीय मातृ-पितृ वंदन सह भिखारी ठाकुर महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। इस सांस्कृतिक आयोजन का उद्घाटन पूर्व एमएलसी राजन सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी और शाहाबाद के डीआईजी डा. सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने नृत्य और गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। निखिल डांस क्लासेस के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी नृत्य कला से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उनके उर्जावान प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। इसके बाद मशहूर भोजपुरी गायक प्रवीण सिंह ने अपनी मधुर आवाज में दुलारी बड़ी दुलारी, अचरा भींज गईल बा नयनवा के नीर से और केहू केतनो दुलारी बाकी माई न होई.. जैसे गीत प्रस्तुत किए। उनके गीतों ने माहौल को भावुक और उत्साहपूर्ण बना ...