औरंगाबाद, अप्रैल 10 -- औरंगाबाद। जिला मुख्यालय के अधिवक्ता संघ भवन में मातृ-पितृ वंदन महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता जनेश्वर विकास केंद्र के उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने किया तथा सभा का संचालन अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। बताया कि माता-पिता की सेवा करने वाले लोगों को श्रवण कुमार सम्मान देने की योजना है। महोत्सव का आयोजन 29 मई को देव प्रखंड के चैनपुर गांव में होगा। बैठक में कला कौशल मंच का गठन किया गया इसके संयोजक आदित्य श्रीवास्तव बनाए गए। उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य माता-पिता की सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या को देखते हुए सोन नदी परियोजना को जल्द शुरू करने की मांग डीएम से की जाएगी। इस मौके पर खेल प्रकोष्ठ संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह, रामजी सिंह, सुरेंद्र मिश्र, शिवनार...