भागलपुर, फरवरी 15 -- मातृ-पितृ पूजन दिवस पर बच्चों ने माता-पिता की पूजा की भारतीय संस्कृति की रक्षा करने के लिए ऐसे दिनों को व्यापाक बनाएं: आगमानंद मां-पिताजी का सम्मान हमेशा करना चाहिए: मंत्री भागलपुर, वरीय संवाददाता। जागृत युवा समिति की ओर से लाजपत पार्क में शुक्रवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सौ बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा की। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुए पूजन कार्यक्रम को देखकर सभी भावविभोर हो गए। पूजन के दौरान जिस समय माता-पिता ने अपने बच्चों को गले लगाया। उस समय सभी की आंखें नम हो गईं। यह कार्यक्रम जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा करने के लिए ऐसे दिनों को और व्यापक बनाने की जरूरत है। पश्चात संस...