देवघर, फरवरी 14 -- देवघर। सीताबी मंडल सरस्वती शिशु मंदिर खपरोडीह देवघर परिसर में शुक्रवार को मातृ-पितृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के माता-पिता सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की सचिव सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने माता-पिता का पद प्रक्षालन, तिलक-चंदन, स्वागत एवं आरती की गयी। जिसमें सभी अभिभावकों ने पूरा सहयोग किया। इस संबंध में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारी प्राचीन भारतीय सभ्यता, संस्कृति को अक्षुण्ण बनाने की सीख के साथ माता-पिता के प्रति आदर, श्रद्धाभाव का गुण विकसित होता है। जो आज के आधुनिकता के युग में खोता जा ...