नैनीताल, मई 11 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल बैंक और लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से मदर्स डे पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर संघर्षशील महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया। उन्होंने कहा कि मां एक सुंदर अहसास है। जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। मां की भरपाई कोई नहीं कर सकता। हेमंत बिष्ट, स्वाति, दिग्विजय बोरा, रश्मि पांडे, नीलम जोशी, आशा शर्मा, ईशा शाह, अजीत कुमार और प्रगति जैन ने मां के बारे में अपने विचार रखे। इसके बाद संघर्षशील महिला ज्योति धामी, भागीरथी बिष्ट, इंदु अरोड़ा, लीला पाठक को सम्मानित किया। शहर के 15 विद्यालयों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें साक्षी नेगी प्रथम, रोजम द्वितीय व सुधांशु कुमार तृतीय रहे। आशीष सतूड़ी, मानसी आर्य, नितिन, रुबीना, खातून, गर्वित नेगी को सांत...