मुरादाबाद, मई 10 -- मातृ दिवस पर शनिवार को मूंढापांडे के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में मातृ शक्ति को स्मरण करते हुए विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं-माताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मां की ममता पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद बच्चों ने मां के चरणों मे मां शव्द की कृति बनाकर मां के प्रति प्रेम को प्रकट किया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाध्यापक डॉ हरनन्दन प्रसाद ने कहा कि मां ही दुनिया की सबसे अनमोल उपहार है, उसके आंचल में जीवन के सुख अपार है। मां ही हर बच्चे के आंगन का खिलौना है, मां ही हम सभी के सुखों का बिछोना है, इसलिए हम सभी को मां के त्याग समर्पण व उपकारों को सदैव याद रखते हुए माँ के सपनो का संसार बनो।साथ ही माँ से भी बच्चों के भविष्य सवारने के लिए उन्हें नियमित स्कूल भेजकर उनके जीवन को ऊंचा उठाकर उनके सपनों को उड़ान दे...