बलरामपुर, मई 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को मातृ दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मातृ शक्तियों की महिमा का बखान करते हुए विभिन्न रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका गुणगान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक डॉ एमपी तिवारी एवं कोषाध्यक्ष मीता तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकृति तिवारी एवं श्रद्धा तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललिता तिवारी एवं नंदिनी तिवारी रही। अतिथियों का बैच लगाकर स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय प्रबंधक एवं प्रिंसिपल ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मातृ दिवस पर माता को सम्मानित कर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधि आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करना निश्चित ...