प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- लालगंज, संवाददाता। धधुआ गाजन स्थित आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके साथ ही नाट्य मंचन से मातृशक्ति के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। निदेशिका श्रुति शुक्ला, डॉ. सौरभ मिश्र ने राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक विभवभूषण शुक्ल में किया। इस मौके पर सोनी शुक्ल, योगेंद्र शुक्ला, महेंद्र पाठक, गरिमा मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...