बागेश्वर, मई 10 -- मदर्स डे की परंपराएं दुनिया भर में अलग-अलग हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत सहित कई देशों में, मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन आमतौर पर माताओं को प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए फूल, कार्ड और उपहार देकर मनाया जाता है। रविवार को विद्यालय में अवकाश होने के चलते मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मातृशक्ति द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा ने कहा कि मातृ दिवस मां के प्रति प्रेम प्रकट करने का विशेष अवसर है। कहा कि मां का समर्पण, त्याग अतुलनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रजिया सिद्दीकी ने मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर सभी माताओं को बधाई दी। कहा कि बच्चे की सबसे पहली गुरु मां होती है। इस अवसर पर...