बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- बुलंदशहर। रोडवेज बस कितने किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है और बस चालक ने लक्ष्य से निर्धारित किलोमीटर का तो प्रयोग नहीं किया है। इस बात की जानकारी अब परिवहन निगम के अधिकारी मातृ दर्शन एप से निगरानी करेंगे। लखनऊ में इस एप का कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके बाद परिवहन निगम के अधिकारियों को इससे जोड़ दिया गया है। अब इस एप की मदद से चालक-परिचालकों पर निगरानी रखी जा सकेगी और यदि उन्होंने निर्धारित गति से बस को दौड़ाया तो अलर्ट अधिकारियों के मोबाइल पर आ जाएगा। जिसके बाद अधिकारी संबंधित चालक-परिचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। बुलंदशहर डिपो से सौ से अधिक बसों का संचालन दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ जैसे मार्गों पर संचालन होता है। इस डिपो से संचालित होन...