बेगुसराय, नवम्बर 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड तथा एमसीपी कार्यक्रम पर आधारित एक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ. अशोक कुमार ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक उन्नत एवं सुदृढ़ बनाना, फील्ड स्तर पर उपयोग किए जा रहे एमसीपी कार्ड के महत्व को समझाना, तथा गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को समय पर पहुंचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की क्षमता वृद्धि करना था। इस कार्यशाला में जिले के प्रमुख प्रखंडों में बछवाड़ा, बखरी, बलिया, बरौनी, भगवानपुर, वीरपुर, चेरिया बरियारपुर, छौड़ाही, डंडारी सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उलाव एवं तेलिया पोखर के प्रभारी ...