जहानाबाद, जनवरी 15 -- लाभुकों को पोषक तत्व उपलब्ध कराएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का हुआ वितरण अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों एवं अन्य चिन्हित लाभुकों को पोषणयुक्त टेक होम राशन उपलब्ध कराया गया। टेक-होम राशन का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना, कुपोषण की समस्या को कम करना तथा लाभुकों को आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर वितरण कार्य पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न किया गया। इस दौरान लाभुकों को स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित पोषण सेवन तथा मातृ-शिशु देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ...