लातेहार, नवम्बर 19 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड खत्म हो गए हैं। सीएचसी से कार्ड नही मिलने से एएनएम को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड में बच्चों का जन्म तिथि के अलावे टीकाकरण आदि की सारी रिपोर्ट अंकित की जाती है। बताया जाता है कि कई महीने से कार्ड के समाप्त हो जाने की बात कही जा रही है। किसी तरह एक कार्ड को उपाय कर उसका फोटो कॉपी करा बच्चों के विवरण आदि उसमे अंकित किया जा रहा है। कार्ड से ही पता चल पाता है कि कब - कब बच्चों का टीकाकरण की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...