कोडरमा, नवम्बर 29 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम का आयोजन कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय समिति की सदस्य मिनी हिसारिया ने कार्यक्रम की प्रस्तावना को रखते हुए कहा मातृशक्ति से ही समाज का विकास व कल्याण संभव है। भारतीय नारी समाज की प्रेरणा और राष्ट्र की आत्मा है। मौके पर सप्तशक्ति संगम की हजारीबाग विभाग की बालिका शिक्षा पुनम सिंह ने कुटुंब प्रबोधन में भारतीय दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी अगर सप्त गुण को जागृत कर लें तो वे संसार में परिवर्तन ला सकती है। माताओं में स्वावलंबन के साथ सप्त गुण कीर्ति, श्री, धन, वाणी, स्मृति, धैर्य और क्षमा के साथ- साथ चलें तो वे अपने परिवार व समाज और...