सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के विजयहाता स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में मातृशक्ति सम्मेलन सप्तशक्ति संगम का आयोजन 24 नवंबर सोमवार को किया गया है। कार्यक्रम में महावीरी विजयहाता की कक्षा नवम से द्वादश तक के भैया-बहनों की माताओं व बहनों को आमंत्रित किया गया है। संगम में राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. मधुश्री साव व क्षेत्रीय सप्तशक्ति संगम संयोजिका डॉ. पूजा उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सप्तशक्ति संगम' की आवश्यक बैठक शनिवार को हुई। बैठक में बताया गया कि देश भर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा माताओं-बहनों के आत्मजागरण व सशक्तीकरण के लिए सप्तशक्ति संगम संयोजित व आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में महावीरी विजयहाता में संगम की सीवान विभाग की संयोजिका, महावीरी बालिका विद्या मंदिर, माधवनगर ...