गाजीपुर, जून 29 -- सैदपुर। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में रविवार को क्रीड़ा भारती की बैठक आयोजित की गई। जहां क्रीड़ा भारती के मातृशक्ति खेल आयाम की जिला प्रमुख मधु यादव को नियुक्त किया गया। क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष संजय राय ने मधु यादव के नाम की घोषणा करते हुए इस आयाम के अन्य पदाधिकारियों का पद की शपथ दिलाई। मिस दिल्ली, मिसेज नार्थ इंडिया के बाद वर्ष 2024 में मिसेज इंडिया की खिताब से सम्मानित मधु यादव ने ग्रामीण इलाकों के बालिकाओं को खेल क्षेत्र में आगे लाने और निःशुल्क प्रशिक्षण पर बल दिया। इस अवसर पर विन्देश्वरी सिंह, डॉ. सुधा सिंह, बृजबाला सोनी, अभय सिंह, सरिता यादव, जयशंकर यादव, डॉ. सचिन सिंह, अनांद यादव भीम, गौतम सेवा फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह, ममता यादव, बिंदु राजभर, खुशी मोदनवाल, शिवम दुबे, आलोक सिंह आद...