देहरादून, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की महिलाओ ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मातृशक्ति को अवसर, संसाधन और सहयोग मिले तो वह न केवल स्वयं को सशक्त बना सकती है, बल्कि अपने परिवार, समाज और प्रदेश के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती है। सीएम धामी ने सोमवार को सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी 95 विकासखंडों में शुभारंभ किया। इस दौरान धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से रक्षाबन्धन पर्व के लिए लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं ने जो आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है, वह उत्तराखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने का माध्यम बन रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी को...