गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में मंगलवार को विद्या भारती द्वारा जिला स्तरीय सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को जागरूक कर राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मौके पर डॉ.पूजा, प्रांतीय संयोजिका रंजना सिंह, किरण राय, कविता कुमारी और वार्ड पार्षद शैल मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। किरण राय ने भारतीय नारी को देवी की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि मातृशक्ति की ऊर्जा से ही समाज और देश का विकास संभव है। मुख्य वक्ता डॉ. पूजा ने कहा कि सप्त शक्ति की भावना हर महिला के भीतर होती है, बस उसे पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से सशक्त नहीं होंगी,तब ...