मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- नगर के शाहबाद रोड स्थित डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी तादात में महिलाएं पहुंची। कार्यक्रम में डॉक्टर मीनू मल्होत्रा हिंदू कॉलेज, अध्यक्ष सीमा क्वात्रा , शिवि अग्रवाल,कार्यक्रम की संयोजिका शालू ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। इस दौरान विद्यालय की आचार्य बहनों ने सभी अतिथियों को पटका पहनाकर तथा उपस्थित समस्त मातृशक्ति को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर मीनू मल्होत्रा ने सप्तशक्ति एवं पांच परिवर्तन के बारे में विस्तार से चर्चा की। मातृशक्ति के इस अतुलनीय योगदान एवं जीवन शैली पर भी अपने विचार साझा किया। कार्यक्रम संयोजिका शालू ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। सं...