प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में बुधवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि उषा मिश्रा, अध्यक्ष राजलक्ष्मी, विशिष्ट अतिथि नीलम प्रसाद एवं डॉ. रश्मि सिंह ने किया। मुख्य अतिथि उषा मिश्रा ने श्री, वाक, कृति, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा-का विस्तृत वर्णन करते हुए इन शक्तियों को व्यवहार में अपनाकर मातृशक्तियों से सुदृढ़ समाज निर्माण का आह्वान किया। मंजूषा सिंह, सामाजिक कार्यकत्री मीता मिश्रा, मंजू पांडे, रजनी सिंह उपस्थित रहीं। स्वागत प्रधानाचार्य दिनेश कुमार दुबे व संचालन रीना मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...