मिर्जापुर, मई 20 -- मिर्जापुर,संवाददाता। भारतीय मातृशक्ति गौरव समिति की एक बैठक सोमवार को भरूहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कालेज के सभागार में हुई। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जांबाज सेना के जवानों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही कार्यक्रम संयोजक डॉ. वीना सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में मातृ शक्तियों द्वारा 24 मई शनिवार को दोपहर घंटाघर मैदान से शाम पांच बजे के करीब तिरंगा यात्रा भी निकाला जाएगा। बैठक में सह संयोजक डॉ. शीला सिंह, संध्या त्रिपाठी, डॉली अग्रहरि, इंदू गुप्ता, मंजुलता चौबे, मंजुलता जायसवाल, दीपा उमर, चंपा देवी, सुमन सिंह, रितु केसरी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...