मऊ, मई 10 -- मऊ। हिंदू जागरण समिति के तत्वाधान भीटी राजपूत नगर में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा के महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कठिन संघर्ष किया। वह एक सच्चे राष्ट्र भक्त थे। उनका चिंतन हमेशा मातृभूमि के सुरक्षा के लिए रहा। उनका जीवन संघर्षों से भरा था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने मातृभूमि की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कथा वाचिका रागिनी मंदाकिनी सरस्वती ने कहा कि महाराणा प्रताप कभी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके। जिंदगी के आखिरी सांसों तक दुश्मनों से लड़ते रहे और वीरगति को प्राप्त हुएञ हिंदू ...