सोनभद्र, जून 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। आदिवासी वीरांगना महारानी दुर्गावती सेवा समिति की तरफ से मंगलवार को दुरावल कला में आयोजित वीरांगना महारानी दुर्गावती की 461 वीं गौरव दिवस पर महासभा का आयोजन किया गया। वीरांगना महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सपा सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा, नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, रवि कुमार गोंड समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि भारत के इतिहास में रानी दुर्गावती का नाम उन वीरांगनाओं में शामिल है, जिन्होंने न केवल अपने साम्राज्य की रक्षा की, बल्कि अपनी मातृभूमि के लिए जान की बाजी भी लगा दी। रानी का जीवन...