सुपौल, मई 12 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मैथिली के जाने-माने कवि और आलोचक सतीश वर्मा ने सुपौल कविता संग्रह प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण किया। साहत्यिकार अरविंद ठाकुर ने कहा कि कवि सतीश का पहला प्रयास ही सुपौल और सुपौल वासियों के प्रति एक भावात्मक ऋण अदायगी है। वर्मा की कविताओं में सुपौल की मट्टिी की जो सौंधी सौंधी खुशबू है वो विरल है। जदयू के जिलाध्यक्ष और क्लब के सचिव राजेंद्र यादव ने कहा कि सतीश वर्मा की कविताओं में सुपौल के समरस समाज और समाज को बचाने की एक गजब की बैचेनी है और यह कवि का अपना संघर्ष भी है। कथाकार और कवि शैलेंद्र शैली ने सतीश वर्मा की कविताओं पर टप्पिणी करते कहा कि छद्म राष्ट्रवाद के इस घनघोर काल में सतीश की कविताएं वर्तमान राजनीति की...