आदित्यपुर, सितम्बर 25 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान दुर्गापूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार की शाम रंग बिरंगी रोशनी के बीच सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने किया। मौके पर संस्थान के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह के अलावा जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, क्षत्रिय संघ के संरक्षक शंभू सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नारी सिर्फ मातृत्व ही नहीं है, बल्कि नेतृत्व की प्रेरणा भी देती है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। माता रानी की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने दिया। बता दें कि पूजा पंडाल का निर्माण झारखंड ...