छपरा, अक्टूबर 9 -- तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत शिविर लगाया गया। प्रखंड क्षेत्र से आयी 83 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। बीपी ,वजन, हेमबोग्लोबिन जांच के बाद आयरन की दवा बांटी गयी। डॉ पंखुरी सिंह व डॉ रूपा कुमारी थीं। बस से साइकिल में धक्का लगने से छात्रा घायल,रेफर तरैया। नंदनपुर गांव में एसएच 73 मुख्य सड़क पर बस से बाइक में धक्का लगने से एक छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा जूली कुमारी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बकरी चुराने के विवाद में महिला को पीटा तरैया। थाना क्षेत्र के खराटी गांव में बकरी चुराने पर पूछताछ करने पर चंद्रावती देवी को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। उक्त पीड...