मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के बार-बार निर्देश के बाद भी मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अन्य सभी जिलों में इस वर्ष नौ महीने तक मातृत्व सुरक्षा से जुड़ी कोई ट्रेनिंग नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीते दिनों की गई समीक्षा में यह बात सामने आई है। गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को लेकर यह ट्रेनिंग सभी जिलों में की जानी थी। समीक्षा में सामने आया कि मातृत्व सुरक्षा को लेकर किसी भी जिले ने इस ट्रेनिंग की योजना भी नहीं बनाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर से लेकर नर्सिंग कर्मचारियों को शामिल किया जाना था। जिला क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. सरिता शंकर का कहना है कि इस बारे में संबंधित जिलों के सिविल सर्जन से जानकारी ली जायेगी। स्वास्थ्य विभाग का मातृत्व सुरक्षा पर विशेष जोर : स्वास्थ्य विभाग का मातृत्व सुरक...