मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी। जिले के सभी प्रखंडों में तैनात लेबर रूम इंचार्ज की एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन सदर अस्पताल पीकू में हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, इनफेक्शन कंट्रोल, बीएमडब्ल्यू, डॉक्यूमेंटेशन, एसओपी, केस सीट, आटो क्लेविंग आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रसव पूर्व दौरान और प्रसव के बाद में किन-किन चीजों पर ध्यान रखती है तथा डॉक्यूमेंटेशन कैसे करनी है। ओटी जाने वाले और ओटी से निकलने के बाद में किन-किन चीजों पर ध्यान रखना इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए प्रखंड में चलाई जा रही स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित कर्मी को मासिक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर कम ...