घाटशिला, सितम्बर 9 -- मुसाबनी, संवाददाता। बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अदिति गुप्ता ने अपने कार्यालय में सेविकाओं के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चल रही विभिन्न योजनाओं में तेजी लाना था। इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लेकर उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी 19 पंचायत में 105 सेविका अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं का आवेदन जमा कराएं, जो इस योजना का लाभ लेने की सभी शर्तों एवं अहर्ता को पूरा करती हैं, उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रथम बार गर्भवती महिला को Rs.5000 दो किस्तों में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वहीं, प्रथम बार गर्भवती होने पर पुत्री के जन्म के बाद दूसरी बार गर्भवती होने पर Rs.6000 दो किस्त में इस योजना के तहत दिया जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए ...