हाजीपुर, अप्रैल 22 -- महुआ । एक संवाददाता प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना के तहत सोमवार को महुआ पीएचसी में 73 गर्भवतियों की स्वास्थ्य की गई। स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित सलाह और दवाइयां भी दी गई। हालांकि अस्पताल में महिला चिकित्सक को नहीं होने से लोगों में गुस्सा भी दिखा। बीसीएम आफताब आलम के द्वारा बताया गया कि पीएचसी में अस्पताल प्रभारी के नेतृत्व में गर्भवतियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें उनके वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस सहित विभिन्न जांच की गई। इस समय भीषण धूप में पहुंची गर्भवतियों को उमस की गर्मी खूब सताया। गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एएनएम को लगाया गया था। उधर भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने बताया कि अस्पताल में जांच करने आई गर्भवतियों को महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण दिक्कतें आई। ...