शामली, अक्टूबर 14 -- जलालाबाद। कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। माताओ ने अपनी संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और मंगल की कामना के लिए उपवास रखकर शाम को तारों की छांव में अहोई माता की आराधना की। जलालाबाद मे सोमवार को मातृत्व प्रेम और पारिवारिक एकता का प्रतीक अहोई अष्टमी पर्व श्रद्धा के साथ पारम्परिक रूप से मनाया गया । प्रत्येक घर की महिलाओ द्वारां अहोई माता का चित्र पारंपरिक रूप से गेरू से दीवार पर बनाया, इसमें माता अहोई, सेह (साही) और उसके सात पुत्रों का चित्रण किया । परिवार के सभी बच्चो के नाम उनकी दीर्घायु की कामना के साथ लिखे एवं पूजा अर्चना की ।कई घरो मे अहोई माता के कलेण्डर या फिर तस्वीरे स्थापित की गई। पूजा के समय दीपक, फूल, फल, मिठाई और पूजन सामग्री मात...