भागलपुर, मई 12 -- जगदीशपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार को मातृत्व दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने मां की पूजा अर्चना की। साथ ही मां के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं संचालन आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां ही प्रत्यक्ष रूप से हमारे लिए ईश्वर है। इन्हीं के द्वारा हमारा निर्माण हुआ है और पालन पोषण हो रहा है। इसके पूर्व सम्मान में मां शब्द की आकृति तथा आकर्षक रंगोली बनाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...