लखीसराय, जुलाई 10 -- चानन। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी चानन में 36 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार के अगुवाई में डा. निधी गुप्ता व एएनएम पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच कर उचित परामर्श व दवा दिया गया। दो गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क जोन में पाई गई। उसे अतिरिक्ति सावधानी बरतने की सलाह डॉक्टर द्वारा दिया गया। डा. विनय कुमार ने कहा कि हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को बिशेष सावधानी बरतने की आवयकता होती है। स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए पर्याप्त नींद, योग, ध्यान के साथ ही नियमित रूप से डॉक्टर की जांच जरूरी होता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रजनन मातृ, नवजात शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य रणनीति के तहत निदान तथा परामर्श सेवाओं सहित गुणवत्त...