बागपत, जून 9 -- महिलाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्तनपान कक्ष (ब्रैस्टफीडिंग बूथ) की शुरुआत बड़ौत से की गई। रोडवेज बस स्टैंड पर जिलाधिकारी ने बूथ/कक्ष का शुभारंभ किया। बूथ को महिलाओं की गोपनीयता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ब्रेस्टफीडिंग कक्ष को डिज़ाइन किया गया है। इसमें एयर एग्जॉस्ट फैन, लाइट, पंखे, दो आरामदायक कुर्सियाँ, पानी का कैम्पर, डायपर चेंजिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह कक्ष माताओं को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी अपने शिशु को सुरक्षित व सम्मानपूर्वक स्तनपान कराने की सुविधा देगा। बड़ौत में दो स्थानों (रोडवेज बस स्टैंड बावली चुंगी व बाजार पुलिस चौकी) पर ये बूथ स्थापित किये गए हैं। अभी केवल बस स्टैंड स्थित बूथ को ही शुरू किया गया है। बाजार पुलिस चौकी में बनाये गया बूथ शुरू होने की बाट जोहता रहा, लेकिन इसका ताला...