बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- मातृत्व की मिसाल: चुनाव संपन्न कराने के अगले दिन मां बनीं डीसीएलआर रश्मि कुमारी गर्भावस्था के अंतिम चरण में भी हिलसा डीसीएलआर ने संभाली चुनाव की कमान कहा- यह लोकतांत्रिक जिम्मेदारी की पूर्ति और मातृत्व का आशीर्वाद फोटो: 12हिलसा01: हिलसा की डीसीएलआर रश्मि कुमारी एवं उनके स्वजन के गोद में नवजात बच्ची। हिलसा, निज प्रतिनिधि। इस्लामपुर विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी सह हिलसा की डीसीएलआर रश्मि कुमारी ने कर्तव्य और मातृत्व, दोनों की जिम्मेदारी एक साथ निभाकर एक अनूठी मिसाल पेश की है। गर्भावस्था के अंतिम चरण में होने के बावजूद, उन्होंने न केवल विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन किया। बल्कि पहले चरण का मतदान संपन्न कराने के अगले ही दिन एक स्वस्थ बच्ची को भी जन्म दिया। यह लोकतंत्र के प्रति मेरा कर्तव्य था: डी...