जमशेदपुर, मई 12 -- मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा की ओर से रविवार को दो महत्वपूर्ण सामुदायिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सुबह में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कदमा-सोनारी लिंक रोड, फिटनेस ज़ोन के समीप किया गया। यह शिविर डॉ. मुकेश पटवारी और चार टेक्नीशियन की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें 70 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ उठाया। शिविर में वजन, रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच की गई। दूसरा कार्यक्रम मातृ दिवस पर आशीर्वाद वृद्धाश्रम, बाराद्वारी में एक भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया। वृद्ध माताओं को साड़ी समेत अन्य वृद्धजनों के बीच फल और शीतल शरबत का वितरण कर चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि यह हमें याद दिलाता है कि बुजुर्ग होना अंत नहीं, बल्कि एक गरिमामयी और सम्मानित जी...