वाराणसी, जुलाई 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से रविवार को पाण्डेयपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में मातृ एवं शिशु देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि ईएसआईसी अस्पताल के डीन प्रो. सेल्वा कुमार चेल्या ने कहा कि मां एवं शिशु को छोटी-छोटी जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल के जुलाई की थीम के अंतर्गत आयोजन हुआ। मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान पर उनको सम्मानित किया गया। संयोजक डॉ. नीलिका अंबेश, पंकज अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई। संचालन रोटेरियन डॉ. अनुराधा भाटिया ने किया। सतीश बजाज, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, डॉ. ऋतु गर्ग, डॉ. मनीष चौधरी, अविनाश मेहरोत्रा, विवेक अग्रवाल, स्मिता भार्गव...