पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया के द्वारा एआईआईएमएस पटना एवं युनिसेफ के सहयोग से आयरन सुक्रोज के द्वारा मातृत्व एनीमिया के प्रबंधन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी प्रखण्ड से एक चिकित्सा पदाधिकारी तथा 3 स्टाफ नर्स, एएनएम के द्वारा भाग लिया गया। इस प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया से होने वाले दुष्प्रभाव, प्रसव के दौरान होने वाली संभावित खतरों एवं एनीमिया की गंभीरता अल्प, मध्यम, गंभीर के अनुसार आयरन फोलिक एसिड गोली तथा आयरन सुक्रोज के द्वारा उसके प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अति गंभीर एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को रक्ताधान के लिए जिला अस्पताल जीएमसीएच रेफर करने के बारे में बताया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. पी के कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्सा...