धनबाद, अप्रैल 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता मातृत्व अवकाश में जाने वाली महिला शिक्षकों का वेतन स्थगित करने को मध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने गंभीरता से लिया है। निदेशक ने जारी आदेश में कहा है कि वर्ष 2027 में जारी निर्देश में स्पष्ट है कि मातृत्व अवकाश की अवधि का वेतन छुट्टी पर जाने से पहले मिले अंतिम वेतन के बराबर होगा। अवकाश अवधि में वेतन स्थगित नहीं किया जाना है। उसके बाद भी जिलास्तर पर महिला शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश में जाने पर वेतन स्थगित किया जाना सरकारी नियमों के विरुद्ध है। भविष्य में ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित डीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन) के प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल कुमार तिवारी ने कहा कि महिला शिक्षकों के लिए यह बड़ी राहत है। आदेश के बाद भी वेतन ...