अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मातृछाया साधना केंद्र गुरुकुल, हाथरस में आज जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों के अनमोल पल बांटे जाएंगे। दूर-दूर से यहां पर आकर रहने वाले बच्चों के साथ समय बिताया जाएगा। उनके साथ कई तरह की एक्टिविटी की जाएगी। मौका होगा हिन्दुस्तान के फुहार कार्यक्रम का। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दुस्तान द्वारा फुहार आओ बांटे, खुशी के अनमोल पल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों, अस्पतालों, उद्योगपतियों, चिकित्सकों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया है। कार्यक्रम शुक्रवार यानि आज शाम 6 बजे से मातृछाया साधना केंद्र गुरुकुल, आगरा रोड, हाथरस में होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यथा संभव मदद कर उन्हें खुशी प्रदान करना है। जिसमें शहरवासियों...