कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर में माती रोड पर बुधवार रात में शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी सवाई गांव के रहने वाले एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माती अकबरपुर रोड पर स्थित एसपी मार्ट के पास बुधवार रात में शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी सवाई गांव निवासी पैतीस वर्षीय नन्हे लाल पुत्र घनश्याम का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। वहां से निकले बटुआपुर पनकी कानपुर निवासी राहुल पुत्र रामप्रकाश ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद अकबरपुर कोतवाली से एसआई कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे, इसके साथ ही शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। शव मिलने की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गईं। वहां से निकल रहे बैरी सवाई गांव के दीपू उर्फ़ अंकित शुक्ला ने शव देखने के बा...