रुडकी, सितम्बर 27 -- कस्बे में चल रही शोभा सदन रंगमंच की 126वीं रामलीला में शुक्रवार की रात खर दूषण वध, सीता हरण व जटायू मरण की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में दर्शक रामलीला का आंनद लेने पहुंचे। कस्बे में चल रही रामलीला में शुक्रवार की रात सूर्पणखा नाक कटना, खर-दूषण वध सीता हरण एवं जटायु मरण लीला का मंचन किया गया। सूर्पणखा से विवाह करने पर जब राम व लक्ष्मण दोनों भाईनों ने मना कर दिया तो इससे निराश होकर वह अपने असली रुप में आई और माता सीता पर हमला करने लगी, तो लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दी। मंचन में खर-दूषण वध किया गया। इस अवसर पर योगेश गोयल, अंकुर गोयल, अनुज गोयल, अभिषेक गोयल, नवीन गोयल, राहुल बंसल, संदीप अग्रवाल, पंडित जगन्नाथ, राज सिंह साध, श्रवण अग्रवाल, सुरेंद्र धीमान, सौरभ शर्मा, रोहित अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल आदि मौजूद रह...