भागलपुर, दिसम्बर 12 -- बुद्धूचक थाना क्षेत्र के गोघट्टा उत्तर टोला स्थित काली मंदिर परिसर में जारी नौ दिवसीय श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिला। अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध कथा वाचक धनंजय वैष्णव जी महाराज ने अपने ओजस्वी वचनों से भक्तों को भगवान श्रीराम के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे अयोध्या में प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक की भव्य तैयारियां हो रही थीं और पूरा नगर उत्साह से झूम उठा था। लेकिन महाराजा दशरथ द्वारा कैकेयी को दिए गए वरदानों के कारण हालात बदल गए और राज्याभिषेक की जगह भगवान श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास स्वीकार करना पड़ा। कथा के दौरान माता सीता की विदाई के भावुक प्रसंग का वर्णन किया गया, जिसने उपस्थित भक्तों की आंखें नम कर दीं। कार्यक्र...