आरा, अक्टूबर 31 -- -गड़हनी स्टेडियम मैदान में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा -एनडीए की सरकार ने जीविका बहनों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया चरपोखरी (भोजपुर), एक संवाददाता। गड़हनी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार की दोपहर रिमझिम बारिश के बीच अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के राजग समर्थित बीजेपी प्रत्याशी महेश पासवान के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीजेपी नेता रामसागर राय ने की और संचालन राजेंद्र तिवारी ने किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में माता सीता की जन्मभूमि को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी सीतापुरम के रूप में विकसित किया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस-सपा की सरकार ने तो राम भक्त...