बेगूसराय, जुलाई 13 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में हलचल तेज है। राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने दिलीप जायसवाल पर यह भी आरोप लगा दिया था कि उन्होंने गलत तरीके से कॉलेज पर कब्जा कर लिया। अब प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार बीजेपी अध्यक्ष पर हमला बोला है। बेगूसराय में मौजूद प्रशांत किशोर ने कहा कि ये लोग माता सीता के मंदिर पर कब्जा कर लेंगे। दिलीप जायसवाल में यह हिम्मत नहीं है कि वो उनके सवाल का जवाब दें। प्रशांत किशोर ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, 'दिलीप जायसवाल माता सीता का मंदिर बनाएंगे और ये लोग वैसे लोग हैं जो मंदिर पर भी कब्जा कर लेंगे। ये वो लोग हैं जि...