मधेपुरा, जनवरी 15 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। विद्या की देवी मां शारदे की पूजा अर्चना की तैयारी धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है । 23 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में मूर्तिकार माता की प्रतिमा को अंंतिम रूप देने में जुटे हैं। मूर्तिकार के द्वारा एक से बढ़कर एक मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। प्रखंड के रामनगर महेश पंचायत स्थित रामनगर बाजार चौक के समीप मूर्ति का निर्माण कर रहे मूर्तिकार गजेंद्र सरदार एवं उनके छोटे भाई रूपेश सरदार, इमली गाछी चौक पर मूर्ति कार सिकंदर राम, सिहपुर गढ़िया स्थित पेट्रोल पंप के समीप बालाजी मूर्ति भंडार के संचालक नंदन कुमार, सतीश कुमार व छोटू कुमार, कुंदन कुमार, पवन कुमार सहित अन्य मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हैं । मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे मूर्ति कार नंदन कुमार ने बताया कि पिछले...