चक्रधरपुर, मई 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के लोको कॉलोनी में आयोजित सात दिवसीय शीतला माता पूजा के दूसरे दिन गुरुवार को माता के दरबार के पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार को भक्तों ने लक्ष्मी मां के रुप का दर्शन किया। संध्या के समय खड़गपुर से आये पुजारी पार्थ सारथी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच डफली की धुन पर माता शीतला का आरती की। इसके बाद भक्तों के लिए मां के दरबार का पट खोल दिया गया। जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और आरती में शामिल होकर मां की जयकारे लगाए। गुरुवार लक्ष्मी वार होने के कारण लक्ष्मी मां की प्रतिमा बनाकर पूजा किया गया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बता दें कि सात दिवसीय शीतला माता की पूजा में प्रत्येक दिन मां शीतला का रुप बदला जाता है। माता की प्रतिमा हल्दी पाउडर ने नि...