मिर्जापुर, अप्रैल 5 -- हलिया हिन्दुस्तान संवाद l वासंतीक नवरात्र के महाअष्टमी को गड़बड़ा धाम में भोर से लगभग एक लाख से अधिक भक्तों ने माता शीतला के गौरी स्वरूप का दर्शन पाकर निहाल हो उठे। चिलचिलाती धूप में गड़बड़ा धाम स्थित मां शीतला मंदिर,हनुमान मंदिर में महिला पुरुष भक्तों ने श्रद्धा भाव से अलग-अलग कतारो में लगकर माता के चरणों में शीश नवाया। इसके अलावा क्षेत्र के मुरलिया पहाड़ पर विराजमान मुरलेश्वरी देवी, सोनगढ़ा में मां अनंदी कुमरी,हलिया में माता चौराहा पर अष्टमी पूजन के लिए भक्तों का रेला लगा रहा। माता की जय जयकार से मां शीतला का दरबार गूंज उठा। मान्यता के अनुसार गड़बड़ा मां शीतला के दरबार में कुछ तो भक्त लेट कर मता के दरबार में पहुंचकर शीश नवाया। क्षेत्रीय भक्तों की ओर से कुमारी कन्याओं के सिर पर भारी संख्या में जवारिया लेकर माता के ...