बक्सर, दिसम्बर 24 -- पेज चार पर बॉटम ------ श्रीराम कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा को ध्यानपूर्वक सुना और माता शबरी की भक्ति से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया शबरी के प्रेम और श्रद्धा से प्रसन्न होकर जूठे बेर स्वीकार किया प्रभु को भक्त का भाव प्रिय होता है, न कि बाहर के आडंबर का फोटो संख्या 24 कैप्शन - बुधवार को सोखा धाम में कथा सुनते श्रद्धालु। इटाढ़ी ,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के वीरभद्र सोखाधाम में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के सातवें दिन बुधवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा वाचक पंडित संजय महाराज ने भगवान श्रीराम और माता शबरी के पावन प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया। पंडित संजय महाराज ने बताया कि माता शबरी का चरित्र निष्काम भक्ति, सेवा और समर्पण का सर्वोत्तम उदाहरण है। कहा कि शबरी ने प्रेमपूर्वक जूठे ...