मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मोतीपुर हिसं। बाजार स्थित मां सिद्धेश्वरी मंदिर प्रांगण से मंगलवार को 25वीं वर्षगांठ पर माता वैष्णो देवी यात्रा समिति की ओर से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान 'जय माता दी' के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। शोभायात्रा में शामिल देवी-देवताओं की झांकियां देखने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थीं। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद का आयोजन किया। माता वैष्णो देवी यात्रा समिति के सचिव शशि कुमार गुप्ता ने बताया कि समिति द्वारा हर साल माता वैष्णो देवी मंदिर चढ़ावा चढ़ाई जाती है। उन्होंने बताया कि यह परंपरा 24 वर्ष से निभाई जाती रही है। इस वर्ष भी 29 अगस्त को मोतीपुर से अध्यक्ष मुक्तिनाथ जायसवाल के नेतृत्व में एक जत्था माता वैष्णो देवी के लिए चढ़ावा के चांदी का मंडप और छतरी ले जाया जाएगा। मौके ...